#प्रदेश

रायपुर – बरगढ़ रेललाइन निर्माण संघर्ष समिति ने मंत्री डहरिया को सौंपा ज्ञापन

Advertisement Carousel

सरायपाली। सरायपाली रायपुर से बरगद नई रेल लाइन निर्माण किये जाने के लिए रायपुर बरगढ़ रेललाइन निर्माण संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल द्वारा कैबिनेट मंत्री शिव डहरिया को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कराये जाने की मांग पर शीघ्र ही प्रतिनिमण्डल को मुख्यमंत्री से भेंट करायें जाने का आश्वासन भी दिया।



ज्ञापन दिए जाने के पूर्व शिव डहरिया का पुष्पगुच्छ व शाल भेंटकर स्वागत किया गया। सरायपाली के गीता भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान समिति के अमर बग्गा (अध्यक्ष), दिलीप गुप्ता (समन्वयक), विद्या भूषण सतपथी (महासचिव), सेवाशंकर अग्रवाल (उपाध्यक्ष), तिलक साहू (सह सचिव), कमल अग्रवाल, आशिक हुसैन, सुनील अग्रवाल आदि मौजूद रहे।