Close

सुनील कुमार कुशवाहा को मिली पीएचडी, विभिन्न आय वर्ग के निवेश निर्णयों का तुलनात्मक अध्ययन पर किया शोध

भिलाई। सेक्टर-8 भिलाई निवासी लालमणि कुशवाहा एवं स्वर्गीय मानिकचंद कुशवाहा के पुत्र सुनील कुमार, जो कि बीआईटी दुर्ग के प्रबंधन विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानन्द तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई से पीएचडी की डिग्री प्राप्त हुई है। उन्होंने “विभिन्न आय वर्ग के लिए निवेश निर्णयों के प्रति व्यवहार मॉडल का विकास: मध्य भारत में एक तुलनात्मक अध्ययन” पर शोध कार्य किया।

जिसके बाद यूनिवर्सिटी ने पीएचडी की डिग्री का नोटिफिकेशन जारी किया। बीआईटी दुर्ग के प्रोफेसर डॉ. संजय गुहा के मार्गदर्शन में सुनील कुमार ने शोध कार्य पूरा किया। इस शोध कार्य के परिणम से निवेशक अपने व्यवहार को जान कर ऐसे जगह पर निवेश करेंगे जिसे वो ज्यादा से ज्यादा मुनाफ़ा कमाएंगे और नुक्सान से बचाएंगे। मॉडल के नतीजे से हर प्रकार के निवेशक को लाभान्वित होने में मदद मिलेगी।

scroll to top