Close

पोटाकेबिन में मलेरिया का कहर, 30 घंटे के अंदर हुई दूसरी मौत ने बढ़ाई चिंता

भोपालपटनम । भोपालपटनम ब्लॉक के संगमपल्ली पोटाकेबिन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पोटाकेबिन की एक छात्रा वैदिका जव्वा की मलेरिया से मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार मलेरिया से पीड़ित वैदिका को शनिवार को बेहोशी की हालत में बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। बता दें कि कलेक्टर अनुराग पाण्डेय सहित तमाम जिले के अधिकारी देर रात जिला अस्पताल छात्रा को देखने अस्पताल पहुंचे थे।

वहीं राजीव गांधी शिक्षा मिशन के संचालक एमवी राव के अनुसार वर्तमान में संगमपल्ली पोटाकेबिन में और तीन बच्चे मलेरिया से ग्रसित हैं। उन्होंने कहा रोजाना निरीक्षण किया जा रहा है। सभी अधीक्षकों को व्यवस्था सुधारने के लिए निर्देशित किया गया है।

बता दें कि इससे पहले भी भोपालपटनम क्षेत्र अंतर्गत तारालागुड़ा के पोटाकेबिन में मलेरिया से पीड़ित दूसरी कक्षा की छात्रा ने दम तोड़ दिया था।

 

scroll to top