० 13 अगस्त तक मांग पूरी नही होने पर 14 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी
० लगातार समाचार प्रकाशन कर ध्यान आकर्षित कराया जाता रहा गया है
दिलीप गुप्ता
सरायपाली। विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज बीसी के नेतृत्व में काफी संख्या में युवा कॉन्ग्रेसी आज एसडीएम नम्रता चौबे को डिवाइडरों के बीच भारी संख्या में अनावश्यक रूप से छोड़े गए खतरनाक क्रासिंगों को बन्द किये जाने व अग्रसेन चौक से जयस्तंभ चौक के बीच शीघ्र डिवाइडर निर्माण किये जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया । इस संबंध में एसडीएम नम्रता चौबे ने कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया ।
ज्ञातव्य हो कि लगातार समाचार प्रकाशन कर स्थानीय प्रशासन व नगरपालिका का ध्यान आकर्षित कराया जाता था । जिसे युवा कांग्रेस द्वारा इसकी गंभीरता को देखते हुवे आज ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही किये जाने की पहल की गई ।
ज्ञातव्य हो कि वर्षो पुरानी गौरवपथ की मांग नगरवासियो द्वारा बेहतर व सुरक्षित यातायात हेतु की गई थी जिसे गंभीरता से लेते हुवे नगर में गौरवपथ का निर्माण व प्रारम्भ कांग्रेस की नगर सरकार के समय प्रारम्भ किया गया था । उस समय प्राक्कलन में किसी भी तरह का क्रासिंग अनावश्यक रूप से छोड़े जाने का कोई प्रस्ताव नही था किंतु जैसे ही भाजपा की नगर सरकार बनी तत्कालीन प्रभारी नपाध्यक्ष द्वारा व्यवसायियों को सुविधा दिए जाने के नाम से हिटलरशाही रवैय्या अपनाते हुवे लगभग 40 से 50 क्रासिंग चुनावी फायदे के लिए व चुनाव जीतने के उद्देश्य से तूष्टिकरण की नीति के तहत छोड़ दिया गया था । यह क्रासिंग अब नगरवासियो , वाहन चालको व पैदल यात्रियों के लिए दुर्घटनाओ का कारण बनता जा रहा है । पूरी तरह असुरक्षित इन डिवाइडरों को बन्द किये जाने का निर्देश एसडीएम द्वारा नागरिको की एक बैठक के दौरान 20/2/25 की बैठक में दिया गया था किंतु आज 5 माह व्यतीत हो जाने के बावजूद भी नगरपालिका द्वारा इसे बन्द नही किया गया । वही अग्रसेन चौक से जयस्तंभ चौक तक डिवाइडर का निर्माण भी अज्ञात कारणों के तहत नही कराया जा रहा है ।
नगर में अनावश्यक रूप से छोड़े गए क्रासिंगों को बन्द करने व अग्रसेन चौक से जयस्तंभ चौक के मध्य शीघ्र ही डिवाइडर बनाये जाने की मांग को लेकर युवा कॉन्ग्रेस के अनेक कार्यकर्ताओ ने आज एसडीएम को ज्ञापन दिया व गौरवपथ में अनावश्यक रूप से छोड़े गए क्रासिंग को बन्द करने व अग्रसेन चौक से जयस्तंभ चौक तक डिवाइडर का निर्माण आगामी 13 अगस्त तक न किये जाने पर 14 अगस्त से नगरपालिका कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किए जाने की बात कही गई ।इस अवसर पर भरत मेश्राम ( विधायक प्रतिनिधि ) , रमीज़ राजा ( पार्षद ) , कमल अग्रवाल , तन्मय पंडा , दीपक साहू , केशव हन्नु अग्रवाल ( प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ), उदय सारथी , प्रभात पटेल , मयंक यादव , प्रखर शर्मा , निखिल बंछोर , अनमोल पटेल , रोशन नाग के साथ ही अनेक युवा कॉन्ग्रेसी उपस्थित थे ।
उक्त ज्ञापन मुख्य नगरपालिका अधिकारी व आरक्षी केंद्र को भी दिया गया ।