Close

मुझे तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है,मैं हार नहीं मानूंगा….ED की रेड के बाद पूर्व सीएम बघेल ने कही बड़ी

Advertisement Carousel

भिलाई। ईडी के छापे की कार्यवाही के बीच मानसून सत्र के विधानसभा कार्यवाही के अंतिम दिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भिलाई तीन पदुम नगर के अपने निवास से विधानसभा के लिए रवाना होने से पहले भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। जिसे जो करना है वह कर ले, मुझे न्याय पालिका पर भरोसा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि मुझे तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है परंतु मैं हार नहीं मानूंगा।



भूपेश बघेल अपने निवास से 100 मीटर दूर नेशनल हाईवे पैदल ही समर्थकों के साथ चल कर आए। इस दौरान फोरलेन पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई थी। भूपेश बघेल के रायपुर रवाना होने के बाद कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी शुरू कर दी।

scroll to top