Close

ब्रह्मकुमारीस चार धाम की यात्रा कर लौटे श्रद्धालुओं को बीके गरियाबंद ने किया स्वागत

गरियाबंद देवभोग रोड स्थित शिव शक्ति भवन पर ब्रम्हाकुमारीज ने आज चार धाम बाबा कुटीर , बाबा रूम , इतिहास हॉल एवम् शांतिस्तंभ की यात्रा कर लौटे श्रद्धालुओं को प्रतीक चिन्ह, शाल श्रीफल और भोग प्रसाद खिलाकर स्वागत किया गया। इन पलों के उद्बोधन में ब्रम्हाकुमारीज की उप संचालिका बी के गीता दीदी ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय माउंट आबू, राजस्थान जिन्हें मधुबन कहा जाता है के बारे में और बाबा के चार धाम यात्रा के महत्व को विशेष रूप से समझाया। परमात्मा के सान्निध्य में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के राजयोग केंद्रों की स्थापना एवम् संस्था के आदर्शों को आत्मसात कर परमात्म कार्य में सहभागिता सुनिश्चित करने की बाते बताई। इस चार धाम की यात्रा में नगर से समाजसेवी एवं शिक्षाविद डॉक्टर ओम प्रकाश वर्मा सहित शिक्षा जगत से जुड़े दिनेश कुमार निर्मलकर, किरण लाल दीवान, जितेंद्र सोनवानी, संजय यादव,रविशंकर पटेल, देवानंद साहू, कांतिलाल वर्मा एवं परिवार शामिल हुए थे। सभी ने वहां से प्राप्त अनुभवों, आनंद की अनुभूतियों को नियमित उपस्थित क्लास के भाई बहनों के समक्ष साझा किया।

उपस्थित गंगासागर दादा ने आज के कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति को लेकर अपने भाग्यशाली कहा और सभी लोगों को कहा कि हर पल हर श्वास में बाबा का याद हो तो जीवन में खुशियां ही खुशियां नजर आएगी क्योंकि शिव परमात्मा कभी अपनी संतानों को दुखी नहीं देख सकता।इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज बहनो के साथ साथ धर्मेंद्र भाई, गंगासागर दादा , नगर प्रतिष्ठित देवांगन जी सहित सैकड़ो भाई बहनों की उपस्थिति रही।

scroll to top