Close

विस का मानसून सत्र : सदन में मंत्री को विधायक ने कहा I LOVE YOU, लगे ठहाके

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन आज बेहद हंगामेदार रहा। आज सदन में I LOVE YOU की गूंज सुनाई दी। BJP विधायक अजय चंद्राकर ने कवासी लखमा और CM बघेल को I LOVE YOU कहा है। वहीं, अब इस मामले पर प्रतिक्रियाएं भी आने लगी है। सदन में बीजेपी विधायक द्वारा सीएम बघेल और कवासी लखमा को I LOVE YOU कहे जाने पर कांग्रेस के विधायक अरुण वोरा ने कहा, कि अजय चंद्राकर की आई लव यू बोलने की उम्र नहीं है। अगर वे इस उम्र में आई लव यू बोलेंगे तो हम क्या करेंगे।

इस बीच बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि आपके दिमाग में अश्लीलता भरी है। इस पर अरुण वोरा ने आपत्ति जताई। चर्चा के दौरान विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने अजय चंद्राकर से कहा, कि आज आप संतुष्ट नजर आ रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के आने पर उत्तेजित हो गए। बस फिर क्या था इस पर सदन में ठहाके लगने लगे।बता दें कि आज तीसरे दिन की कार्यवाही में बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सदन में रायपुर नगर निगम को विभिन्न मदों से प्राप्त राशि और कार्यों की वर्तमान स्थिति का मुद्दा उठाया।

भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने भी सड़क निर्माण का मुद्दा सदन में उठाया। भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने नांदघाट और बलौदाबाजार सड़क निर्माण की लागत का मुद्दा सदन में उठाया। उनके इस सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि सड़क की स्थिति संतोषजनक है।

scroll to top