Close

बजट से आम लोग निराश – शिरीष नलगुंडवार

रायपुर। छत्तीसगढ़ बैंक एम्पलाइज संगठन के महासचिव शिरीष नलगुंडवार का कहना है कि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 23 जुलाई को संसद में पेश 2024 -25 का आम बजट पूरी तरह से लोगों को निराश किया। 2024 के चुनावों के पश्चात बनी मोदी सरकार का ये पहला बजट था जिससे लोगो को काफ़ी उम्मीदें थी। बजट में देश की सामान्य जनता को किसी भी प्रकार की बड़ी राहत नहीं दी गई है । मध्यम वर्ग के लिए भी कोई महत्वपूर्ण घोषणा नहीं है ।

शिरीष नलगुंडवार का कहना है कि बैंकिंग क्षेत्र के प्रतिनिधि के रूप में अगर इस बजट की समीक्षा की जाए तो बैंकिंग क्षेत्र से जुड़ी कोई बड़ी घोषणा नहीं हुई । हमने लगातार बैंको में स्टाफ और सब स्टाफ मिलाकर दो लाख पद भरने की माँग की है, जिस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया ।उन्होंने कहा है कि सरकार को ये समझना होगा की महंगाई पर नियंत्रण लाना और युवाओं के लिए ऑर्गनाइज्ड क्षेत्र में रोज़गार निर्माण करना उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए । सरकार को विभिन्न हितधारको के साथ बेहतर संवाद और चर्चा करनी चाहिए और फिर नीतियाँ बनानी चाहिए ।

scroll to top