#राष्ट्रीय

सावन का चौथा सोमवार आज : सुबह-सुबह रीति-रिवाजों के साथ हुई भगवान महाकाल की भस्म आरती

Advertisement Carousel

नेशनल न्यूज़। सावन माह के चौथे सोमवार को सुबह-सुबह उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में स्थापित रीति-रिवाजों के साथ भगवान महाकाल की भस्म आरती की गई। 12 ज्योतिर्लिंगों में तीसरे स्थान पर विराजमान भगवान महाकालेश्वर की आज सुबह-सुबह उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के साथ पूजा की गई।



भगवान शिव की भस्म आरती केवल उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में ही की जाती है। यह आरती सुबह 4 बजे चिता की ताजी राख से की जाती है।

विस्तृत भस्म आरती करने से पहले, मंदिर के पुजारियों ने भगवान शिव को दूध, दही, शहद, चीनी और फलों का रस अर्पित किया। उसके बाद, भगवान को चंदन, अबीर, गुलाल, सूखे मेवे और अन्य प्रसाद से सजाया गया।

महाकालेश्वर मंदिर एक हिंदू मंदिर है जो देवता शिव को समर्पित है और बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है, जिन्हें शिव का सबसे पवित्र निवास माना जाता है। भारत के मध्य प्रदेश राज्य के प्राचीन शहर उज्जैन में स्थित यह मंदिर पवित्र नदी शिप्रा के किनारे स्थित है।