० लक्ष्मी नारायण कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 42 साइकिल का निशुल्क वितरण
रायपुर। राजधानी के कालीबाड़ी चौक स्थित एवं भातखंडे ललित कला शिक्षा समिति द्वारा संचालित लक्ष्मी नारायण कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज संस्था के उपाध्यक्ष अजय तिवारी एवं सचिव श्रीमती शोभा खंडेलवाल स्कूल की प्रभारी प्राचार्य मनीषा गहोई की कर कमलों से निशुल्क 42 साइकिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष अजय तिवारी ने कहा कि बेटियों को साइकिल मिलने से उनके व्यक्तिगत विकास में सहयोग मिलेगा, और पढ़ाई करने के लिए आने जाने में सुविधा मिल पाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग से 120 सरस्वती साइकिल निशुल्क प्रदान किए जाने की अनुमति प्रदान की गई है जिसमें 42 साइकिल का आज वितरण किया गया है आने वाले दिनों में शेष साइकिल का वितरण भी किया जाएगा।
बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2023 2024 के लिए सरस्वती साइकिल योजना के तहत निशुल्क बेटियों को साइकिल का वितरण किया जा रहा है इसमें लक्ष्मीनारायण कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9वी में पढ़ने वाली 42 छात्राओं को निशुल्क साइकिल प्रदान की गई है विद्यालय प्रबंध समिति शासन की योजनाओं के माध्यम से पढ़ने वाली छात्राओं को निरंतर प्रेरित करते हैं आ रहा है और शासन की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है.