#crime #प्रदेश

राजधानी में खौफनाक हत्याकांड से मची सनसनी, युवक ने सौतेली मां और भाई-बहन पर तलवार से किया हमला,मां -भाई की मौत

Advertisement Carousel

रायपुर। प्रदेश में क्राइम लगातार बढ़ रहा है , राजधानी में एक बार फिर एक खौफनाक हत्याकांड से लोगों में सनसनी फैला दी। उरला इलाके में डबल मर्डर की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक यहां युवक ने अपनी सौतेली मां और सौतेले भाई-बहन पर तलवार से हमला कर दिया। घटना में मां-भाई की मौत हो गई। मौके पर उरला पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंची है और जांच जारी है।



जानकारी के मुताबिक, आरोपी राजकुमार साहू अपनी सौतेली मां हेमिन साहू, सौतेला भाई रोहन साहू और बहन के साथ रहता था। किसी बात पर विवाद होने के बाद राजकुमार ने तलवार से मां और भाई पर प्राणघातक हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर बहन ने भाई को रोका तो आरोपी ने उस पर भी तलवार से हमला कर दिया। घटना में मां और बेटे की मौत हो गई।