#प्रदेश

कांकेर : इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भीषण आगजनी,लाखों का इलेक्ट्रॉनिक एवं कृषि के सामान जलकर खाक

Advertisement Carousel

कांकेर। जिले में नेशनल हाइवे 30 के पास एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भीषण आग लग गई. यह मामला चारामा थाना क्षेत्र का है.आगजनी की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. इस घटना के कारण दुकान में रखे इलेक्ट्रॉनिक एवं कृषि के सामान जलकर खाक हो गए. इस आगजनी की घटना में लाखों का नुकसान हुआ है.



जानकारी के अनुसार, चारामा थाना क्षेत्र अंतर्गत NH 30 से सटे राम जानकी मंदिर चौक के पास शुभलक्ष्मी ट्रेडर्स दुकान में देर रात भीषण आग लग गई. घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग के चपेट में आने से दुकान में रखे इलेक्ट्रॉनिक एवं कृषि के सामान जलकर खाक हो गए. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस आगजनी की घटना में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है.