Close

AIIMS के इमरजेंसी वार्ड के पास लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची, मरीजों को निकाला गया सुरक्षित बाहर

New Delhi, July 18 (ANI): A paramilitary personnel covers his head with an umbrella amid heavy rainfall, near Rouse Avenue Court in New Delhi on Tuesday. (ANI Photo/Mohd Zakir)

नेशनल न्यूज़। दिल्ली अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के इमरजेंसी वार्ड के पास सोमवार को अचानक आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 11 बजकर 54 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। इसके तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने की जद्दोजहद जारी है। एम्स के सूत्रों के अनुसार, आग आपातकालीन वार्ड के ऊपर दूसरी मंजिल पर बने एंडोस्कोपी कक्ष में लगी, जहां पुरानी ओपीडी हुआ करती थी।

कक्ष से सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हादसे के बाद आनन-फानन में सभी मरीजों को इमरजेंसी वार्ड से बचाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। बता दें कि दिल्ली AIIMS में देशभर से मरीज इलाज के लिए आते हैं। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली AIIMS में हर रोज करीब 12 हजार से ज्यादा मरीज इलाज करवाने पहुंचते हैं।

 

scroll to top