रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए उन क्षेत्रों में पारेषण क्षमता का विस्तार कर रही है। इसी कड़ी में आज सक्ती जिले के 132/33 केवीए सब-स्टेशन डभरा में 40 मेगावोल्ट एंपीयर का दूसरा अतिरिक्त ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत किया गया। इससे वहां के स्थानीय उपभोक्ताओं को निर्बाध और बेहतर वोल्टेज के साथ बिजली मिल सकेगी।
माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के निर्देश पर प्रदेश के सभी क्षेत्रों में विद्युत पारेषण प्रणाली को मजबूत करने विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में सक्ती जिले में स्थित 132/33 केवी उपकेन्द्र में 40 एमव्हीए (मेगा वोल्ट एम्पीयर) क्षमता का एक नया अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। आज इसे सफलतापूर्वक ऊर्जीकृत किया गया। इससे वहां सब-स्टेशन की क्षमता 80 एमवीए हो हो गई है। इसकी लागत 3.91 करोड़ रुपए है। ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत से क्षेत्र के 72 गांवों के घरेलू उपभोक्ताओं सहित किसानों को गुणवत्तापूर्ण बिजली मिल सकेगी, साथ ही औद्योगिक इकाईयों को लगातार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्रीमती कल्पना घाटे, अधीक्षण अभियंता सर्वश्री सीएम बाजपेयी, शरद पाठक, आरके अग्रवाल, अमर चौधरी, कार्यपालन अभियंता सर्वश्री जीआर जायसवाल, जेपी सिदार, मोहित बंजारे, सहायक अभियंता सर्वश्री नवीन मिश्रा, एचएस राठौर, बजरंग विश्वकर्मा, संतोष भारद्वाज, एच. वारे एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।