#प्रदेश

फिर बदलेगा मौसम, अगले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिश

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से बारिश नहीं हो रही है। वहीं अब मौसम विभाग ने मौसम में बदलाव की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान 1-2 स्थानों पर बारिश होने और गरज-चमक की चेतावनी जारी की है। बारिश का मुख्य क्षेत्र सरगुजा संभाग और उससे लगे जिलों में बना रहेगा। मौसम विभाग ने 1-2 स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी दी है। वहीं कुछ जगहों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है।



बीते तीन दिनों प्रदेश के कोरबा, मनेन्द्रगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही और जशपुर जिले में कई जगहों पर तेज बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है और फिलहाल यही स्थिति की रहने की संभावना है।