रायपुर।बीते हफ्ते बारिश नहीं होने से बढ़ते तापमान से प्रदेश के लोगों को कल हुई बारिश से राहत मिली। छत्तीसगढ़ की राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार की शाम झमाझम बारिश हुई। कुछ दिनों पहले राजधानी रायपुर समेत कई इलाको में उमस ने लोगों को परेशान किया। लेकिन अब छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव में नजर आ रहा है। संभावना जताई जा रही है कि दो दिनों के बाद बारिश में फिर से ब्रेक लगने वाला है।
राजधानी में बीती शाम हुई बारिश से मौसम में बदलाव नजर आया पिछले कुछ दिनों से उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया था तो कल हुई बारिश ने उमस से राहत पहुंचाई। आज भी अधिकांश हिस्सों में हल्की बारीश की संभावना जताई जा रही है। तो वहीं बस्तर, रायपुर, दुर्ग के कुछ संभाग के कुछ स्थानों पर भी भारी बारीश की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि बंगाल की खाड़ी में निम्नदाब का क्षेत्र बनने के कारण ही बारीश हो रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि एक दो दिनों तक ही अच्छी बारिश हो सकती है। इसके दो दिनों बाद फिर से बारिश में ब्रेक लगने की आशंका जताई जा रही है।