Close

Kolkata Case Live Updates: आरोपी का पॉलीग्राफ टेस्ट कराएगी CBI; पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से भी हुई पूछताछ

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और अन्य हिस्सों में रविवार की रात सैकड़ों महिलाओं ने सड़क पर उतरकर ‘रिक्लेम द नाइट’ अभियान को दोबारा शुरू किया। महिलाओं ने सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक डॉक्टर के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या के मामले में न्याय की मांग की।
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला से दरिंदगी के मामले में सूत्रों के मुताबिक सीबीआई को गिरफ्तार आरोपी का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति मिल गई है।

मुख्यमंत्री की भूमिका बहुत ही निंदनीय: पीड़िता के परिवार के वकील
पीड़िता के परिवार के वकील विकास रंजन भट्टाचार्य ने कहा, पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री की भूमिका बहुत ही निंदनीय है। जहां भी दुष्कर्म होता है, वे तुरंत पीड़िता के संपर्क करना चाहती हैं। उन्हें पैसा देना चाहती हैं और कहना चाहती हैं कि सब कुछ खत्म हो गया है। दुर्भाग्य से उन्होंने दुष्कर्म पीड़ितों के लिए एक रेट कार्ड तय किया है। वे गवाहों को खरीदने की कोशिश करती हैं।

कलकत्ता हाईकोर्ट के वकीलों ने निकाला विरोध मार्च
कलकत्ता हाईकोर्ट के वकीलों ने पीड़िता के लिए न्याय की मांग की और आरोपियों को सजा दिलाने के लिए विरोध मार्च निकाला।

पीड़िता के घर पहुंची सीबीआई की टीम
सीबीआई की टीम आरजी कर मेडिकल कॉलेज की दुष्कर्म पीड़िता के सोदपुर (उत्तर 24 परगना) स्थिर घर पहुंची।

scroll to top