#राष्ट्रीय

Kolkata Rape Case: आरजी मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य के खिलाफ केस दर्ज, जानें क्या हैं आरोप

Advertisement Carousel

कोलकाता। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. संदीप घोष के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सीबीआई बीते चार दिनों से संदीप घोष से पूछताछ कर रही थी। वहीं कोलकाता में डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने घटना पर स्वतः संज्ञान लिया है। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ आज मामले पर सुनवाई करेगी।



कोलकाता पुलिस ने दर्ज किया संदीप घोष के खिलाफ केस
आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक महिला की हत्या एवं दुष्कर्म की घटना में सीबीआइ के रडार पर रहनेवाले आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने भी एफआइआर दर्ज की है। लालबाजार सूत्रों का कहना है कि घटना के दिन दुष्कर्म की शिकार पीड़िता का नाम एवं पहचान सार्वजनिक करने के आरोप में उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।
कोलकाता की एक अदालत ने सीबीआई को आरोपी का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की मंजूरी दे दी है। इसके बाद जल्द ही आरोपी का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जा सकता है।