#राष्ट्रीय

Burning Train Breaking: लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन में आग लगने से 10 लोगों की मौत, रेलवे मृतकों के परिवार को देगा 10 लाख रुपये मुआवजा

Advertisement Carousel

नेशनल न्यूज़। तमिलनाडु के मदुरै में शनिवार को ट्रेन के एक खड़े डिब्बे में आग लग गई। दक्षिणी रेलवे के सूत्रों ने बताया कि यहां यार्ड (जहां खाली ट्रेन को खड़ा किया जाता है) में एक पर्यटक ट्रेन के डिब्बे में आग लग गई। तमिलनाडु में ट्रेन में आग लगने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। वहीं दक्षिणी रेलवे ने मृतकों के परिवार को दस-दस लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई।



इस ट्रेन हादसे में 20 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, यात्री डिब्बे में अवैध तरीके से गैस सिलेंडर लाए थे, जिसके कारण आग लग गई । यह ट्रेन लखनऊ से रामेश्वरम जा रही थी।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस में आज सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर मदुरै यार्ड में निजी कोच में आग लगी। जिसके बाद अग्निशमन सेवाओं ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है और अन्य डिब्बों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।