Close

“IEEE WIE ILS 2023, रायपुर” का दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय समिट का आयोजन, देश-विदेश के विशेषज्ञों ने की शिरकत

रायपुर।छत्तीसगढ़ में पहली बार 25 और 26 अगस्त को दो दिवसीय आईईईई एमपी अनुभाग द्वारा “IEEE WIE ILS 2023, रायपुर” का आयोजन किया गया। यह उन कार्यक्रमों में से एक था जो दुनिया के 8 अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किए जा रहे हैं। श्रीमती सविता मिश्रा, सचिव, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल, श्रम विभाग, शासन छत्तीसगढ़ के, डॉ. रेशमा कौर, उपाध्यक्ष, गुरु नानक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, बीदर, डॉ. प्रदीप के सिन्हा, कुलपति और निदेशक, आईआईआईटी नया रायपुर, डॉ. संदीप गांधी, रजिस्ट्रार, कलिंगा विश्वविद्यालय,पुनीत कुमार मिश्रा, बीओजी, आईईईई एईएस, डॉ. साधना अतावर, निदेशक, वीआईटीएम, बैंगलोर और उपाध्यक्ष, मानवीय प्रौद्योगिकी गतिविधियां, आईईईई इंडिया काउंसिल, प्रो. जीएस तोमर, अध्यक्ष, आईईईई एमपी अनुभाग। डॉ. सेलिया शाहनाज़, 2023-24 IEEE WIE समिति अध्यक्ष और डॉ. नीता के पटेल, प्रेसिडेंट, IEEE कंप्यूटर सोसायटी की उपस्थिति में कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन किया गया। ।


इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से 45 से अधिक वक्ता शामिल हुए, जिन्होंने चार अलग-अलग ट्रैकों जैसे नवाचार और उद्यमिता, मानवतावादी, जलवायु परिवर्तन और स्थिरता और अंतरिक्ष में महिलाएं पर अपनी बातें रखीं। इस कार्यक्रम में उद्योगों और शिक्षा जगत से लगभग 200 अतिथि शामिल हुए। सांस्कृतिक संध्या के दौरान, 17 विभिन्न राज्यों और 4 विभिन्न देशों के प्रतिभागियों ने प्रदर्शन किया और अपनी संस्कृति का प्रदर्शन किया। इस अंतर्राष्ट्रीय मंच पर छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों ने अपनी संस्कृति का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम के दौरान कलिंगा विश्वविद्यालय की IIOT लैब का उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम के प्रायोजकों में छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड, श्रम विभाग छत्तीसगढ़ सरकार, मानवतावादी प्रौद्योगिकी बोर्ड, एईएसएस सोसायटी, आईईईई कंप्यूटर सोसायटी, एब्लू, आईईईई एसपीएस, आईईईई पीईएस, पॉलीगॉन जियोस्पेशियल, डिवाइन, टेक्नोविज ऑटोमेशन, संभवी क्रिएशन्स, आईईईई सीआईएस बैंगलोर, आईईईई कलिंगा शामिल हैं। यूनिवर्सिटी स्टूडेंट ब्रांच, एयरोलॉन्च, आईईईई वाईपी एमपी सेक्शन आदि ने इस कार्यक्रम के आयोजन में अपना समर्थन दिया है। अनुभाग अध्यक्ष प्रो. जीएस तोमर और कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. विजयलक्ष्मी ने कार्यक्रम का समर्थन करने के लिए सभी प्रायोजकों को धन्यवाद व्यक्त किया।

समापन के दौरान, डॉ. के रामकृष्ण, आईईईई पीईएस गवर्निंग बॉडी, आरईपी एशिया पैसिफिक 2023-24, एस.एस. बजाज (सेवानिवृत्त आईएफएस), महानिदेशक, सीजीसीओएसटी, रायपुर, छत्तीसगढ़, तेजस्वनी अनंत कुमार, प्रबंध निदेशक, अदम्या चेतना, डॉ. राजेश इंगले, डीन अकादमिक, आईआईआईटी नया रायपुर उपस्थित थे और इस अवसर की शोभा बढ़ाई। पंकज तिवारी ने अपनी टीम के सदस्यों अरूप हलदार , प्रशांत पॉल , सुश्री श्रेया शर्मा और सुश्री अर्शप्रीत सहयोग दिया। कलिंगा विश्वविद्यालय के अनुप कुमार जाना, शरत चंद्र मोहंती, गोपाल, अश्वन, सार्थक, तृप्ति, हर्ष, विशाल ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सहयोग दिया। अंततः सभी प्रतिभागियों के शहर भ्रमण के साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

scroll to top