Close

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या के बिगड़े बोल, कहा -‘हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है’

 

नेशनल न्यूज़। अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्या ने हिंदू धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। सपा नेता ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है। उनके इस बयान बबाल शुरू हो गया है। कई हिंदू संगठनों ने इस पर विरोध जताया है। बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ‘राम चरित मानस’ को लेकर भी विवादित बयान दे चुके हैं।

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने एक्स पर लिखा, ब्राह्मणवाद की जड़े बहुत गहरी है और सारी विषमता का कारण भी ब्राह्मणवाद ही है। हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है। सही मायने में जो ब्राह्मण धर्म है, उसी ब्राह्मण धर्म को हिंदू धर्म कहकर के इस देश के दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों को अपने धर्म के मकड़जाल में फंसाने की एक साजिश है। अगर हिंदू धर्म होता तो आदिवासियों का भी सम्मान होता है, दलितों का भी सम्मान होता, पिछड़ों का भी सम्मान होता लेकिन क्या विडंबना है।

 

scroll to top