#प्रदेश

दंतेवाड़ा में सीएम साय ने की हाई लेवल मीटिंग,बाढ़, आपदा और राहत कार्यों की विस्तृत समीक्षा की

Advertisement Carousel

दंतेवाड़ा। सीएम साय ने आज दंतेवाड़ा के जिला कार्यालय में बाढ़, आपदा और राहत कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। इस बैठक में दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और बस्तर जिले के कलेक्टर एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थिति की जानकारी साझा की। सीएम ने X में बताया, बीते दिनों बस्तर संभाग में आई भीषण बाढ़ से जन-धन और अधोसंरचना की जो क्षति हुई है वह अपूरणीय है, लेकिन प्रशासन और सामाजिक संगठनों ने त्वरित कार्रवाई कर राहत पहुँचाने का जो प्रयास किया है, वह सराहनीय है।



मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्थिति सामान्य होने तक राहत और स्वास्थ्य शिविर लगातार जारी रहें, प्रभावित परिवारों को हर जरूरी मदद समय पर उपलब्ध कराई जाए और स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता के साथ गाँव-गाँव तक पहुँचाया जाए। साथ ही जलजनित बीमारियों की रोकथाम और पेयजल के शुद्धीकरण पर विशेष ध्यान देने के लिए भी कहा गया है। प्रदेश सरकार पूरी गंभीरता के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खड़ी है और हर संभव सहयोग सुनिश्चित कर रही है।