#प्रदेश

राष्ट्रपति को राज्यपाल श्री हरिचंदन ने भेंट की आत्मकथा ‘‘बेटल नॉट यट ओवर‘‘

Advertisement Carousel

रायपुर। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को राज्यपाल हरिचंदन ने स्वलिखित आत्मकथा ‘‘बेटल नॉट यट ओवर‘‘ की प्रति भेंट की। इस पुस्तक में श्री हरिचंदन के जीवन संघर्षों और उनसे मिले अनुभव और सीख को साझा किया गया है।



 

यह किताब मूलरूप से ओडिया भाषा में ‘‘संग्राम सारी नाही‘‘ के नाम से प्रकाशित की गई है। जिसका अंग्रेजी अनुवाद ‘‘बेटल नॉट यट ओवर‘‘ का विमोचन गत माह नई दिल्ली में किया गया था।