#प्रदेश

कवर्धा : रानीदहरा जल प्रपात में पिकनिक मनाने गए 2 युवकों की मौत, आज मिले दोनों शव

Advertisement Carousel

कवर्धा। कवर्धा जिले के पर्यटन स्थल रानीदहरा जल प्रपात में पिकनिक मनाने गए दो युवकों की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों की डूबने से मौत हुई है.बताया जा रहा है कि नहाते दोनों युवक गहराई में जा समाए. 2 सितंबर शनिवार की शाम 5 बजे की घटना है. 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बावजूद दोनों की लाश नहीं मिली थी.



पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह दोनों युवकों की डेड बॉडी को जलप्रपात से बाहर निकाला गया. दोनों युवक कवर्धा शहर के निवासी थे.मृतक युवक का नाम राहुल ठाकुर और शुभम झारिया बताया जा रहा है. 10 दोस्त एक साथ पिकनिक मनाने गए थे, जिसमें से रानी दहरा जलप्रपात से 8 दोस्त कल रात को लौट गए थे. बोडला थाना के रानीदहरा जलप्रपात का मामला है.