#प्रदेश

हिमाचल के रामपुर में बस पर गिरी चट्टानें, हादसे में दो महिलाओं की मौत व 15 यात्री घायल

Advertisement Carousel

शिमला। हिमाचल प्रदेश में जिला शिमला के रामपुर में बड़ा हादसा पेश आया है। बिथल कालीमिट्टी के पास अचानक पहाड़ी से चट्टानें निजी बस को चीरते हुए सवारियों पर आ गिरीं। हादसा बेहद भयावह रहा। चट्टानें बस का आधा हिस्सा तोड़कर अंदर पहुंच गई।



अचानक चट्टानें बस के अंदर आ जाने से सवारियों में चीखो पुकार मच गई। लोगों को संभलने का कतई मौका नहीं मिला। पहाड़ से आई आफत में एक यात्री की मौत हो गई व कइयाें की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है हादसे में 15 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं।

बताया जा रहा है कि सीट पर बैठी एक सवारी चट्टान के नीचे ही दब गई, उसे संभलने का जरा भी मौका नहीं मिल पाया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया गया है। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा व उनकी और प्रशासन की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बस से बाहर निकाला और उन्हें खनेरी अस्पताल पहुंचाया।

इस हादसे में लक्ष्मी वीरानी पुत्री राम चरण निवासी जलगांव मध्य प्रदेश और एक नेपाल मूल की महिला की मौत हो गई। स्थानीय लोगों व राहगीरों ने घायलों को स्थानीय खनेरी अस्पताल पहुंचाया।

एचपी 63 ए 1891 नंबर की यह निजी बस एनएच 05 पर हादसे का शिकार हुई है। विशाल ट्रेवल नामक निजी बस पर कालीमिट्टी में बिथल के पास अचानक पहाड़ी से चट्टानें आ गिरीं। चालक को इसकी कोई भनक नहीं लग पाई। बस पर चट्टानें गिरने पर ही चालक को हादसे का पता चल पाया।

हादसे में कई सवारियों को चोट आई है। बस में सवार नेपाल मूल के एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई है। उसकी टांगें चट्टान के नीचे दब गई थीं, उसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। इसके अलावा अन्य सवारियों को भी गंभीर चोटें आई हैं।