राजधानी में चल रहा था ड्रग्स नेक्सस : ड्रग पैडलर नाव्या मलिक ने कई खुलासे किए, क्लब मेम्बरशिप सिस्टम से मिलता था ड्रग

रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने बड़े ड्रग्स नेक्सस का पर्दाफाश किया है। पकड़े गए ड्रग पैडलर नाव्या मलिक ने पुलिस रिमांड के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पूछताछ में सामने आया है कि राजधानी में होने वाली लगभग हर टेक्नो पार्टी और आफ्टर पार्टी में हेरोइन, चरस और एमडीएमए जैसी घातक ड्रग्स आसानी से उपलब्ध कराई जाती थी। नाव्या ने पुलिस को बताया कि ड्रग्स खरीदने के लिए बाकायदा क्लब मेम्बरशिप सिस्टम बनाया गया था। इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने पड़ते थे और फिर पासवर्ड या कोड के जरिए क्लब मेंबर को नशे का सामान मुहैया कराया जाता था। इस तरह राजधानी में एक संगठित गैंग लंबे समय से काम कर रहा है।
रसूखदारों के नाम दबाने का दबाव सूत्रों के मुताबिक, इस ड्रग्स नेक्सस में कई बड़े रसूखदारों के नाम भी सामने आए हैं। पुलिस पर कथित तौर पर दबाव है कि इन नामों को सार्वजनिक न किया जाए। यही वजह है कि अब तक केवल कुछ ही लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जबकि नेटवर्क काफी बड़ा बताया जा रहा है। रिमांड पर चल रही पूछताछ गंज थाना पुलिस ने नाव्या मलिक और उसके प्रेमी अयान परवेज को हिरासत में लेकर कोर्ट से रिमांड पर लिया है। दोनों से लगातार पूछताछ जारी है। पुलिस को शक है कि यह नेटवर्क केवल राजधानी तक सीमित नहीं है, बल्कि राज्य के अन्य जिलों और पड़ोसी राज्यों तक फैला हो सकता है।
टेक्नो पार्टी के नाम पर नशे का कारोबार पुलिस जांच में सामने आया है कि राजधानी के पॉश इलाकों और फार्महाउसों में अक्सर होने वाली टेक्नो पार्टियों और आफ्टर पार्टीज में ड्रग्स सप्लाई की जाती थी। इन पार्टियों में शहर के युवाओं के साथ-साथ अन्य राज्यों से आए लोगों की भी मौजूदगी रहती थी। बताया जा रहा है कि इन आयोजनों को सुरक्षित रखने और पुलिस की नजर से बचाने के लिए गैंग ने कई तरह के कोडवर्ड और पासवर्ड का इस्तेमाल किया।
NDPS एक्ट में मामला दर्ज गंज थाने में इस पूरे मामले में NDPS एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि यह सिर्फ शुरुआत है और आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। ड्रग्स नेक्सस का जाल कितना बड़ा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस को अब तक कई हाई-प्रोफाइल नामों के सबूत मिले हैं। हालांकि इन नामों को सामने लाने से पहले पुलिस पुख्ता सबूत जुटाने की कोशिश में है। फिलहाल रायपुर पुलिस नाव्या मलिक और अयान परवेज से लगातार पूछताछ कर रही है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस ड्रग्स गैंग का पूरा नेटवर्क बेनकाब हो जाएगा।