#प्रदेश

जिंदल समूह के सहयोग से शूटिंग प्रतियोगिता, 13 जिलों के निशानेबाज़ दिखा रहे हुनर

Advertisement Carousel

 



रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश रायफल एसोसिएशन और जिंदल स्टील समूह के सहयोग से चौथी बटालियन माना कैंप परिसर में राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 13 जिलों से महिला, पुरुष और जूनियर वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। आयोजन का शुभारंभ 28 अगस्त को हुआ जिसमें 29 और 30 अगस्त को प्रशिक्षण सत्र रखे गए, जिसके बाद 31 अगस्त से मैचों की शुरुआत हुई।

प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल और एयर राइफल में महिला, पुरुष और जूनियर वर्ग के मुकाबले हो रहे हैं। इसके अलावा 50 मीटर ओपन साइट राइफल और पीपी साइट राइफल में थ्री पोज़िशन शूटिंग तथा 25 मीटर वर्ग में पुरुषों के लिए सेंटर फायर पिस्टल, स्टैंडर्ड पिस्टल व भारत पिस्टल और महिलाओं के लिए भारत पिस्टल इवेंट आयोजित किए गए हैं।

बता दें कि इस प्रतियोगिता का आयोजन सन 2002 से लगातार किया जा रहा है। यहां वही स्कोरिंग मानक लागू हैं जो भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAI) द्वारा निर्धारित किए गए हैं। खिलाड़ी यदि निर्धारित स्कोर हासिल कर लेते हैं तो उन्हें ईस्ट जोनल और पी वी मावलंकर स्तर पर खेलने का अवसर मिलता है।

इस तरह के आयोजन से प्रदेश में शूटिंग खेल को नई दिशा मिल रही है। निश्चित तौर पर ये आयोजन लगातार प्रदेश की प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराती है और खिलाड़ियों के लिए मजबूत आधार तैयार कर रही है।