Close

जन्माष्टमी पर मखाने से बनाएं ये चटपटी फलाहारी वेजिटेबल चाट

 

सामग्री
1 कप मखाने
1/2 कप दही
1 कटा हुआ टमाटर
1 कटा हुआ खीरा
1 उबला आलू
थोड़ी सी कटी हुई गाजर
2 चम्मच फलाहारी इमली की चटनी
2 चम्मच फलाहारी हरी चटनी
1 चम्मच कटा हरा धनिया
सेंधा नमक स्वादानुसार
और कोई सब्जी जो आपको ठीक लगे
1/2 छोटा चम्मच घी

विधि
० मखाने की इस रेसिपी की खास बात ये है कि इसमें हम बहुत सारी सब्जियों का इस्तेमाल भी करने वाले हैं जो आपको काफी देर तक भूख नहीं लगने देंगी। ० आप व्रत उपवास में जिस भी सब्जी का इस्तेमाल करते हों उसे इसमें मिला सकते हैं। कई लोग व्रत में शिमला मिर्च जैसी सब्जियां नहीं खाते हैं तो आप उन्हें स्किप भी कर सकते हैं।
० मखाने की चाट बनाने के लिए आपको सबसे पहले मखानों को सेंधा नमक और घी के साथ रोस्ट कर लेना है। कच्चे मखानों की जगह रोस्टेड ज्यादा बेहतर स्वाद देते हैं।
० इसके बाद एक बर्तन में दही लेकर उसे अच्छे से फेंट लें और उसके बाद इसमें आप सभी सूखे मसाले मिलाकर अच्छे से मिक्स कर दें।
० इसके बाद इसमें आपको सब्जियां डालनी हैं। अगर आप सब्जियों के साथ-साथ कोई फल डालना चाहें तो वो भी कर सकते हैं।
० इसके साथ इसमें उबला हुआ आलू मिक्स करें।
० फलाहारी हरी चटनी और सेंधा नमक भी थोड़ा सा इस स्टेज पर मिलाएं। ध्यान रखें कि हम पहले ही मखानों में नमक डाल चुके हैं।
० अब मखानों को या तो आप बीच में से काट लीजिए या फिर आप ऐसे ही इन्हें चाट में डाल दीजिए।
० इन्हें सबसे आखिर में ही डालें और तुरंत सर्व करें क्योंकि अगर इन्हें ज्यादा देर के लिए रख दिया तो ये सील जाएंगे।

scroll to top