#प्रदेश

गुजरात : पावागढ़ शक्तिपीठ में बड़ा हादसा, रोपवे केबल टूटने से 6 लोगों की मौत,चार घायल

Advertisement Carousel

पावागढ़। गुजरात के पंचमहल जिले में पावागढ़ पहाड़ी पर शनिवार को मालवाहक रोपवे की केबल टूट गई। इस दुर्घटना में दो लिफ्ट ऑपरेटर, दो श्रमिक समेत छह लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पावागढ़ पहाड़ी पर यह दुर्घटना दोपहर करीब तीन बजे हुई।



आईएएनएस के अनुसार जांच के आदेश दे दिए गए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि सुरक्षा संबंधी चूक के कारण केबल टूट गई। अधिकारियों से बताया कि ट्राली का उपयोग सामान ले जाने के लिए किया जा रहा था, तभी केबल टूट गई, जिससे ट्राली पहाड़ी से नीचे गिर गई।

रोप वे का वायर जिस खंभे से जुडा था वह भी आधा झुक गया। पावागढ़ मंदिर लगभग 800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। सरकार के प्रवक्ता ऋषिकेश पटेल ने कहा, वहां दो रोपवे थे – एक सामान ढोने के लिए और दूसरा यात्रियों के लिए। सामान ढोने वाले रोपवे की वायर टूट गई है। कलेक्टर ने घटना की जांच के लिए समिति गठित की है। हम प्राथमिक रिपोर्ट का इंतजार करेंगे, जिसके आधार पर सरकार कार्रवाई करेगी।

पीटीआई के अनुसार पुलिस अधीक्षक हरेश दुधात ने छह मौतों की पुष्टि की और कहा कि पुलिस और अग्निशमन दल बचाव एवं राहत कार्यों के लिए घटनास्थल पर हैं। पंचमहल के कलेक्टर अजय दहिया ने बताया कि रोपवे छह लोगों को लेकर नीचे की ओर जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।

मृतकों में दो लिफ्ट ऑपरेटर, दो श्रमिक और दो अन्य लोग शामिल हैं। खराब मौसम के कारण जनता के उपयोग के लिए मुख्य रोपवे को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। गौरतलब है कि पावागढ़ पहाड़ी की चोटी पर देवी काली का भव्य मंदिर है। यहां हर साल लगभग 25 लाख पर्यटक आते हैं।