#crime #प्रदेश

सूरजपुर : इंजीनियर युवती हुई ऑनलाइन ठगी का शिकार, ऑनलाइन गेमिंग में गवाएं 16 लाख रुपए

Advertisement Carousel

सूरजपुर। सूरजपुर जिले के विश्रामपुर में एक इंजीनियर युवती आनलाइन ठगी का शिकार बन गई और 16 लाख रुपए गवां बैठी। युवती ऑनलाइन गेम खेलने को लेकर साइबर ठगों के झांसे में आई और 16 लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गई। जब ठगों ने युवती से और 7 लाख रुपये मांगे, तब जाकर उसे ठगी का अहसास हुआ। युवती की रिपोर्ट पर बिश्रामपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 420 के तहत मुक़दमा दर्ज कर लिया है।



जानकारी के अनुसार, विश्रामपुर के शिवनंदनपुर में रहने वाली युवती पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। छह महीने पहले युवती का विशाखापट्टनम में विवाह हुआ है। कुछ दिनों पहले वह अपने मायके विश्रामपुर आई थी। युवती ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि, छह सितंबर को उसके मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति के व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से फुटबाल डिजिटल मीडिया का मैसेज आया और उसमें बताया गया था कि व्हाट्सएप के लिंक को फॉलो करने पर प्रति लिंक 50 रुपये मिलेंगे। आरोपियों ने लालच देने के बाद आठ सितंबर को उसकी टेलीग्राम आईडी पर टास्क स्टार्ट होने का मैसेज आया तो उसने फिर आनलाइन गेम में भाग लिया। इसमें 14 टास्क पूरा करने पर 13 इंस्टाग्राम लिंक फॉलो टास्क और एक मर्चेंट प्रीपेड टास्क पर गूगल पे और आनलाइन गेम टास्क में मोबाइल बैंकिंग से युवती के खाते से 16 लाख 33 हजार रुपये आरोपियों ने ट्रांसफर करवाया।