Close

चिंतामण गणेश मंदिर : यहां पार्वतीनंदन तीन रूपों में हैं विराजमान, स्वयं भगवान श्रीराम ने की थी मंदिर की स्थापना

मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में भगवान गणेश का प्राचीन मंदिर स्थित है। यह मंदिर महाकालेश्वर मंदिर से 6 किलोमीटर की दूरी पर है। यह प्राचीन मंदिर चिंतामण गणेश के नाम से प्रसिद्ध है। गणेश जी के इस प्रसिद्ध मंदिर के गर्भगृह में तीन प्रतिमाएं स्थापित है। गौरीसुत गणेश की तीन प्रतिमाएं गर्भगृह में प्रवेश करते ही दिखाई देती हैं, यहां पार्वतीनंदन तीन रूपों में विराजमान हैं। पहला चिंतामण, दूसरा इच्छामन और तीसरा सिद्धिविनायक। मान्यताओं के अनुसार इस मंदिर की स्थापना स्वयं भगवान श्रीराम ने की थी। यहां दर्शन करने वाले व्यक्ति की सभी चिंताएं खत्म हो जाती है और वे चिंता मुक्त हो जाते हैं। बुधवार के दिन यहां श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है।

चिंतामन गणेश भारत के मध्य प्रदेश के उज्जैन में भगवान गणेश का सबसे बड़ा मंदिर है । यह मंदिर फतेहाबाद रेलवे लाइन पर क्षिप्रा नदी के पार बनाया गया है, और उज्जैन शहर से लगभग 7 किमी दूर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। यह मंदिर अब शहर के बाजार के मध्य में स्थित है।

इस मंदिर में स्थापित गणेश प्रतिमा स्वयंभू मानी जाती है। स्थानीय तौर पर गणेश को चिंतामण भी कहा जाता है। उनकी सहचरियाँ, रिद्धि और सिद्धि, चिंतामन के पार्श्व में हैं, जो सभी चिंताओं का निवारण करते हैं।

धार्मिक महत्व
हिंदू मान्यताओं के अनुसार मंदिर के देवता भगवान गणेश को शुरुआत का भगवान माना जाता है। पारंपरिक समय में, भगवान को चिंताहरण के नाम से जाना जाता है, जिसका शाब्दिक अर्थ है सभी चिंताओं और तनावों को दूर करने वाला। मंदिर में लोगों की भीड़ उमड़ती है जो भगवान के मंदिर में अपनी सभी चिंताओं को दूर करने के लिए आते हैं। चिंतामणि शब्द भगवान विष्णु के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला दूसरा नाम है, जिन्हें हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार ब्रह्मांड का संरक्षक माना जाता है । विघ्नेश्वर भी कहा जाता है, दुःख का निवारण करने वाले, गणेश को हमेशा हिंदू देवताओं में सबसे पहले पूजा जाता है, ऐसा न हो कि वह भक्तों के रास्ते में बाधाएं पैदा करने का फैसला करें।

इतिहास
यह मंदिर 11वीं और 12वीं शताब्दी का है जब मालवा पर परमारों का शासन था । यह भी माना जाता है कि मूल मंदिर रामायण काल ​​का है और मंदिर की स्थापना सीता ने की थी ।सभा कक्ष में बारीक नक्काशी वाले पत्थर के खंभे और सफेद मंदिर मंदिर की सदियों पुरानी पवित्रता को परिभाषित करते हैं।

 

scroll to top