बस्तर। PM मोदी की विशाल जनसभा जगदलपुर में 3 अक्टूबर को होने वाली है, जिसके चलते लालबाग मैदान में जोर शोर से तैयारियां चल रही है। जगदलपुर पहुंचकर रमन सिंह ने पीएम मोदी के आगमन स्थल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बता दें कि PM मोदी के प्रवास को लेकर करीब 5 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है। BDS और डॉग स्क्वायड की टीम भी तैनात है, जो एयरपोर्ट से लेकर सभा स्थल तक लगातार सर्चिंग कर रही है। इधर, प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए कार्यक्रम स्थल की तैयारियों की तस्वीरें लेने की भी मनाही है। पीएम का ये 19 दिन में तीसरा दौरा होगा।
फिलहाल प्रधानमंत्री के बस्तर दौरे को लेकर ऑफिशियल प्रोटोकॉल जारी नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि 3 अक्टूबर की सुबह करीब 10:30 से 10:45 तक वे मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं। फिर यहां से उनका काफिला कोतवाली चौक से सीधे लाल बाग मैदान आएगा।