#प्रदेश

दुर्गा कॉलेज में NSUI और ABVP छात्र नेताओं के बीच जमकर चले लात-घुसे, मारपीट का वीडियो वायरल

Advertisement Carousel

रायपुर। दुर्गा महाविद्यालय में NSUI और ABVP छात्र नेताओं के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार NSUI का आरोप है कि, ABVP के कार्यकर्ता कॉलेज में घुसकर लड़कियों का मोबाइल नंबर मांग रहे थे। वहीं ABVP ने कहा कि वह सिर्फ हस्ताक्षर अभियान चला रही थी। इसी बात को लेकर दोनों संगठन में बवाल हो गया।



मामला मौदहापारा थाना इलाके का है, हालांकि इस मामले में किसी ने भी थाने में FIR दर्ज नहीं कराई है। बताया जा रहा है कि पूरी घटना 3 सितंबर की है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि मंगलवार के दिन 15-20 ABVP के युवक दुर्गा कॉलेज के अंदर दाखिल हुए थे। उन्होंने वहां मौजूद लड़कियों से संगठन के प्रोटेस्ट को लेकर कुछ फॉर्म भरवाए और उनसे मोबाइल नंबर मांगा। इस बात से वहां मौजूद NSUI के मेंबर नाराज हो गए। उन्होंने इसका विरोध किया।

इस बीच NSUI और ABVP छात्र नेता आपस में भिड़ गए। उनके बीच जमकर के लात घुसे चले। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि अब तक थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।