० 31 नग हीरे कीमती लगभग 01 लाख 90 हजार रूपए के साथ कोरबा जिले का एक तस्कर चढ़ा गरियाबंद पुलिस के हत्थे
० गरियाबंद साइबर टीम एवं थाना मैनपुर की संयुक्त कार्यवाही
गरियाबंद। जिला गरियाबंद क्षेत्र में हो रहे अवैध रूप से गांजा, हीरा, शराब, वन्य प्राणियों के अवैध तस्करी को रोकने के लिए जिला गरियाबंद के उमनि/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी. सी. पटेल के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार के पर्यवेक्षण में विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके परिणाम स्वरूप अवैध तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी में जिले में लगातार गांजा की तस्करी करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही करने के उपरान्त आज थाना मैनपुर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम झरियाबाहरा तिराहा NH 130 (C) के पास एक व्यक्ति खडा है और अपने पास अवैध रूप से कीमती हीरा खनीज पदार्थ को चोरी कर बेचने की फिराख में ग्राहक का इंतजार कर रहा है कि सूचना तस्दीक हेतु मौका स्थान ग्राम झरियाबाहरा तिराहा के पास पहुंचा जहां पर मुखबीर के बताये अनुसार एक व्यक्ति खडा था जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडकर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम छोटेलाल ठाकुर पिता सुरेन्द्र ठाकुर उम्र 43 साल साकिन आजाद नगर बिहाइड सेक्टर 05 बालको थाना बालको जिला कोरबा (छ.ग.) का रहने वाला बताया। उक्त व्यक्ति का तलाशी लेने पर पेन्ट के दांहिने जेब में एक कागज की पुडिया में लिपटा हुआ कीमती हीरा जैसा खनीज पदार्थ कुल 31 नग कीमती करीबन 1,90,000रू. का होना पाया गया जिसे कब्जेदार आरोपी छोटेलाल ठाकुर से बरामद किया गया। घटना में प्रयुक्त 01 नग विवो कंपनी का मोबाईल व 31 नग हीरा खनीज पदार्थ को मौके पर शीलबंद कर जप्त किया गया । आरोपी का कृत्य अपराध धारा 379 भादवि., 4(21) माइनिंग एक्ट का अपराध कारित करना पाये जाने से आरोपी छोटेलाल ठाकुर के विरूद्ध अपराध धारा 379 भादवि., 4(21) माईनिंग एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इस कार्य में थाना प्रभारी मैनपुर शिव शंकर हुर्रा, सहायक उप निरीक्षक हुकुम लाल साहू हम0 स्टाप आरक्षक 214 जयकिशन यादव , आरक्षक 262 यादराम पटेल, गरियाबंद सायबर पुलिस टीम प्र0आर0 84 मनीष वर्मा, आरक्षक 168, 595, 154, 708 , सैनिक 238,256 की भूमिका सराहनी रहा।
नाम आरोपी
छोटेलाल ठाकुर पिता सुरेन्द्र ठाकुर उम्र 43 साल साकिन आजाद नगर बिहाइड सेक्टर 05 बालको थाना बालको जिला कोरबा (छ.ग.)
जप्त सामग्री
31 नग हीरा कीमती लगभग 01 लाख 90 हजार रुपए।