Close

इंफाल : मणिपुर के मंत्री वाई खेमचंद के आवास के गेट पर अज्ञात शख्स ने किया विस्फोट, सीआरपीएफ जवान घायल

Advertisement Carousel

इंफाल।इंफाल पश्चिम जिले के सिंगजामेई के युमनाम लेइकाई में मणिपुर के मंत्री वाई खेमचंद के आवास के गेट के पास शनिवार रात अज्ञात बाइक सवारों ने हथगोला फेंका। इस हथगोले के विस्फोट से सुरक्षा में तैनात एक सीआरपीएफ जवान घायल हुआ है।



पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि दोपहिया वाहन पर सवार अज्ञात दो लोगों ने मंत्री के आवास के गेट की ओर हथगोला फेंककर भाग गए। यह बम आवास परिसर के अंदर फटा। इस विस्फोट में मंत्री के आवास पर सुरक्षा में तैनात एसआई दास नामक सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया, बम दाहिने हाथ पर फट गया। मंत्री खेमचंद ने रविवार को मीडिया को बताया कि उन्हें कोई धमकी नहीं मिली है। घटना के समय मंत्री अपने आवास पर ही थे।

 

scroll to top