#प्रदेश

सपा प्रमुख अखिलेश यादव 15 को आएंगे छत्तीसगढ़ दौरे पर, जनसभा को करेंगे संबोधित

Advertisement Carousel

सपा प्रमुख अखिलेश यादव 15 अक्टूबर को आएंगे छत्तीसगढ़ दौरे पर, जनसभा को करेंगे संबोधित रायपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां अब एक्टिव हो गयी है। भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाजवादी पार्टी के साथ ही अब समाजवादी पार्टी भी छत्तीसगढ़ में एक्टिव हो रही है। विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। 15 अक्टूबर को राजधानी रायपुर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक सभा को संबोधित करेंगे।



राजधानी रायपुर के पंडित दीन दयाल ऑडिटोरियम में बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन सपा आयोजित करने जा रही है। चर्चा है कि इसी दौरान विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों का ऐलान सपा कर सकती है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अकेले मैदान में सपा ने उतरने का फैसला लिया है।