#प्रदेश

Breaking रायपुर दक्षिण उपचुनाव : 13 नवम्बर को वोटिंग,23 नवम्बर को घोषित होंगे नतीजे, आचार संहिता हुआ लागू..

Advertisement Carousel

 



रायपुर। बृजमोहन अग्रवाल के सांसद निर्वाचित होने के बाद रिक्त हुई रायपुर दक्षिण विधानसभा के उप चुनाव की तारीख का ऐलान निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कर दिया गया हैं। जानकारी के मुताबिक़ 13 नवम्बर को इस सीट के लिए मतदान होगा जबकि नतीजों का ऐलान 23 नवम्बर को किया जाएगा।

 

बता दें कि, 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हुई है। 13 नवंबर को 47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे। वहीं केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग 20 नवंबर को होगी। इसके अलावा 2 लोकसभा सीटों का उपचुनाव भी 20 नवंबर को होगा। इन दो लोकसभा सीटों में केरल की वायनाड और महाराष्ट्र की नांदेड़ सीट पर उपचुनाव होना है।