On This Day in History 23 Oct: आज का इतिहास (Aaj ka itihas) फुटबॉल के महान खिलाड़ी ‘पेले’ के नाम दर्ज है. 23 अक्टूबर (history of 23 oct) साल 1940 को आज ही के दिन एडसन अरांटीस डो नैसीमेंटो यानी पेले (Happy birthday Pelé) का जन्म ब्राजील में हुआ था. पेले तीन बार फुटबॉल वर्ल्डकप जितने वाली टीम ब्राजील का हिस्सा रहे. पेले के नाम को लेकर भी एक रोचक किस्सा है. दरअसल उनका नाम ‘डिको’ था. पेले के पसंदीदा फुटबॉलर ‘वास्को डा गामा बिले’ थें. ‘पेले’ के दोस्तों ने उनके पसंदीदा फुटबॉलर का नाम गलत उच्चारण करते हुए उन्हें ‘पेले’ नाम दे दिया था.
इसी के साथ आज के इतिहास का दूसरा अंश मशहूर टेक कंपनी एप्पल से जुड़ा है. 23 अक्टूबर साल 2001 में आज ही के दिन एप्पल ने अपना पहला आईपॉड (Apple released its first iPod) लांच किया था. स्मार्टफोन बाजार में एप्पल ने यहीं से सफर शुरू किया और आज एप्पल दुनिया भर में सबसे बड़ी स्मार्ट फ़ोन कंपनी में से एक है.
आज के इतिहास का तीसरा और आखिरी अंश चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. 20 अक्टूबर साल 1814 में दुनिया में पहली बार प्लास्टिक सर्जरी (plastic Surgery) की गई थी. ये सर्जरी इंग्लॅण्ड में हुई थी. बता दें प्लास्टिक सर्जरी एक चिकित्सा पद्धति है जिसका उपयोग शरीर के क्षतिग्रस्त या अनियमित हिस्सों को सुधारने के लिए किया जाता है.
देश- दुनिया में आज का इतिहास
2011ः तुर्की के वान प्रांत में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें 582 लोगों की मौत हुई और हजारों घायल हुए.
2004ः जापान में आए भूकंप ने 85 हजार लोगों को बेघर कर दिया.
2002ः चेचन अलगाववादियों ने मॉस्को में लगभग 700 संरक्षक और कलाकारों को बंधक बनाया.
2001ः नासा के मार्स ओडिसी अंतरिक्ष यान ने मंगल ग्रह की परिक्रमा शुरू की।
1998ः जापान ने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद अपने पहले बैंक का राष्ट्रीयकरण किया.
1989ः हंगरी, सोवियत संघ से 33 वर्षों के बाद आजाद होकर गणराज्य बना.
1956ः सोवियत शासन के अंत की मांग करते हुए, हजारों लोग बुडापेस्ट, हंगरी में सड़कों पर उतरे.
1954ः पश्चिम जर्मनी नाटो सम्मेलन में शामिल हुआ.
1946ः संयुक्त राष्ट्र महासभा की न्यूयार्क में पहली बार बैठक हुई.
1943ः नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने सिंगापुर में आजाद हिंद फौज में झांसी की रानी ब्रिगेड की स्थापना की.
1941ः जर्मन सरकार ने यहूदियों के उत्प्रवास पर प्रतिबंध लगाया.
1934ः महात्मा गांधी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता पद से इस्तीफा दिया.
2013ः चीन और भारत ने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए एक सीमा रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करने का फैसला किया.