Close

Breaking: कोयला घोटाले की सुनवाई टली, अब 6 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

Advertisement Carousel

रायपुर। आज रायपुर कोर्ट में कोयला घोटाले की चार्जशीट में शामिल 11 लोगो को अग्रिम जमानत के साथ कोर्ट में पेश होना था। लेकिन इनमें से एक ही पेश हुआ शेष कोई भी पेश नहीं हुआ।‌ राजेश चौधरी जो जमानत पर है वही पेश हुआ। इनमें विधायक और प्रत्याशी देवेंद्र यादव, चंद्रदेव राय, रामगोपाल अग्रवाल, आर पी सिंह, समेत जेल में विरूद्ध रानू साहू और नितेश चंद्राकर शामिल हैं।



 

550 करोड़ के कोल लेवी वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग मामले की सुनवाई दिसंबर 22 से विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में चल रही है। आज आरोपियों की गैरहाजिरी के देखते हुए कोर्ट ने पुन समंस जारी करते हुए अगली सुनवाई 6 दिसंबर तक बढ़ा दी है ।

 

scroll to top