Close

अन्नकूट के अवसर पर जैतूसाव मठ में गोवर्धन पूजा,156 व्यंजनों का लगा भोग

 

रायपुर। अन्नकूट के अवसर पर पुरानी बस्ती रायपुर स्थित जैतू साव मठ में गोवर्धन पूजा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। सबसे पहले गौ माता के गोबर से निर्मित गोवर्धन पर्वत की विधिवत पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात भगवान राघवेंद्र सरकार की आरती की गई और उन्हें 156 प्रकार के व्यंजन का भोग अर्पित किया गया। उल्लेखनीय है कि- द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण के द्वारा अपने उंगली पर गोवर्धन पर्वत धारण कर बृजवासियों की इंद्र के प्रकोप से रक्षा करने के उपलक्ष में गोवर्धन पूजा का कार्यक्रम मनाया जाता है।

मठ के महन्त रामसुन्दर दास महाराज ने पूजा अर्चना का कार्यक्रम संपन्न किया। उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को प्रसादवितरण किया गया। यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष दीपावली के अवसर पर लक्ष्मी पूजन के द्वितीय दिवस गोवर्धन पूजा के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम में विशेष रूप से रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुनील सोनी, कांग्रेस के प्रत्याशी आकाश शर्मा, पूर्व शिक्षा मंत्री सत्यनारायण शर्मा , अजय तिवारी जी, दाऊ महेद्रा अग्रवाल , सुरेश शुक्ला जी रमेश यदु, देवाशीष मुखर्जी, नरेंद्र गोस्वामी सहित अनेक गणमान्य नगरीक गण सम्मिलित हुए।

scroll to top