#प्रदेश

आज प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ आएगी चुनाव प्रचार मे रायपुर मे करेंगी रोड शो

Advertisement Carousel

रायपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गाँधी 14 नवंबर को छत्तीसगढ़ चुनाव प्रचार करने आ रही है.श्रीमती प्रियंका गाँधी रायपुर शाम को 4.45पर पहुंचेगी तथा रायपुर मे रोड शो करेंगी।



रायपुर मे राजीव गाँधी चौक मे स्व राजीव गाँधी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद वे कोतवाली चौक, सत्ती बाजार, ब्राह्मण पारा, शीतलामता चौक, आरडी तिवारी स्कूल अमापारा चौक अग्रसेन चौक, से तेल घानी चौक तक जाएगी