Maharashtra Election 2024 Live: महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 4,140 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वर्ष 2019 के राज्य विधानसभा चुनावों की तुलना में इस बार उम्मीदवारों की संख्या में 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस साल 4,136 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 2019 में यह संख्या 3,239 थी। इन उम्मीदवारों में 2,086 निर्दलीय हैं। 150 से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में बागी उम्मीदवार मैदान में हैं। ये बागी उम्मीदवार महायुति और एमवीए के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डीसीएम देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, नाना पटोले, पृथ्वीराज चव्हाण, राधाकृष्ण विखे पाटील, बाला साहेब थोरात, नसीम खान, आदित्य ठाकरे, अमित ठाकरे, नवाब मलिक और जीशान सिद्दीकी जैसे बड़े चेहरे मैदान में हैं। महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 4,140 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री शिंदे, फडणवीस, अजित पवार, उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे, शरद पवार, नितिन गडकरी जैसे सभी दिग्गजों की परीक्षा आज है। रिजल्ट 23 को आना है।
कहां, कैसे और किन दस्तावेजों से डाल सकते हैं महाराष्ट्र में वोट? यहां जानें वोटिंग से जुड़े हर सवाल का जवाब
महाराष्ट्र चुनाव 2024 में सुबह 9 बजे तक 6.61% मतदान
महाराष्ट्र चुनाव 2024 में सुबह 9 बजे तक 6.61% मतदान हुआ। वहीं वाशिम जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 9 बजे तक औसतन 5.45 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इसमें सबसे ज्यादा वाशिम विधानसभा क्षेत्र में 6.38 फीसदी, रिसोड़ विधानसभा क्षेत्र में 5.35 फीसदी और कारंजा विधानसभा क्षेत्र में 4.06 फीसदी मतदान हुआ।
बिटक्वॉइन खेल पर बोले शरद पवार, सुप्रिया सुले का किया बचाव
बारामती: वोट डालने के बाद एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि लोगों को वोट देना चाहिए और मुझे पूरा भरोसा है कि महाराष्ट्र के लोग शांतिपूर्ण तरीके से बड़ी संख्या में मतदान करेंगे। 23 नवंबर के बाद यह साफ हो जाएगा कि राज्य में सरकार बनाने की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी। सुप्रिया सुले पर लगे आरोपों पर उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने आरोप लगाए हैं, वह कई महीनों तक जेल में रहा और उस व्यक्ति को साथ लेकर झूठे आरोप लगाना, यह सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है।”
अकोला में बंद हुई ईवीएम मशीन, डेढ़ घंटे तक नहीं पड़ा एक भी वोट
महाराष्ट्र चुनाव में मतदान के दौरान वोटिंग मशीन में खराबी की शिकायत मिली है। अकोला बी. आर हाई स्कूल में वोटिंग मशीन बंद हो गयी है। वोटिंग मशीन सुबह 7 बजे से बंद है। मतदान शुरू हुए डेढ़ घंटा हो गया, लेकिन मतदान शुरू नहीं हुआ, इसलिए मतदाताओं में काफी गुस्सा है।
महाराष्ट्र चुनाव: मुंबई में दिव्यांग वोटरों के लिए आयोग की तरफ से विशेष इंतजाम
महाराष्ट्र चुनाव में दिव्यांग वोटरों के लिए चुनाव आयोग ने कई इंतजाम किए हैं। उन्हें व्हील चेयर का सपोर्ट दिया गया है। कई बूथों पर रैंप भी बनाए गए हैं।
महाराष्ट्र चुनाव: मुंबई में दिव्यांग वोटरों के लिए आयोग की तरफ से विशेष इंतजाम
अमित ठाकरे ने की लोगों से वोट डालने की अपील
माहिम निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) चीफ राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे ने कहा, “बाहर निकलकर ज्यादा से ज्यादा वोट करें… लोगों की जो प्रतिक्रिया रही है वो भी मेरे लिए बहुत बड़ी बात रही है…”