#प्रदेश

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज की टिकट खरीदने उमड़े युवा, घंटों लाइन में खड़े होकर युवाओं ने ली टिकट

Advertisement Carousel

रायपुर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज (India and Australia T20 series) का चौथा मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 1 दिसंबर 2023 को खेला जाएगा. यह मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा. मैच की टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के बीच आज से ऑफलाइन टिकट की बिक्री भी शुरू हो गई है. जिसमें स्टूडेंट्स को टिकट 1000 रुपये में मिल रहा है और अन्य लोगों के लिए टिकट की शुरुआत 35 सौ रुपये से है. जिसे खरीदने के लिए युवाओं की भीड़ इंडोर स्टेडियम में उमड़ पड़ी है.



भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की टिकट बिक्री का समय 11 बजे से सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में शुरू होना था. लेकिन क्रिकेट प्रेमी इतने उत्साहित हैं कि कई सारे छात्र सुबह 6:30 बजे से इंडोर स्टेडियम पहुंच गए और लाइन में लगकर टिकट खरीदी के लिए खड़े नजर आए. वहीं कई छात्रों में टिकट की लाइनों को लेकर आक्रोशित नजर आए और टिकट बिक्री की प्रक्रिया को डिजिटल करने की भी मांग की.