Close

9 से 17 दिसंबर तक गांधी मैदान में होगी श्री भुतेश्वरनाथ शिव महापुराण कथा

गरियाबंद।नगर में 9 दिसम्बर से लेकर 17 दिसम्बर तक स्थानीय गाँधी मैदान में श्री भुतेश्वरनाथ शिव महापुराण कथा का आयोजन श्री हरि सत्संग मण्डल के द्वारा किया जा रहा है , नगर में धार्मिक वातावरण बनाने और धर्म प्रेमी सज्जनों को संगठित करने के उद्देश्य के साथ साथ आयोजन समिति ने बताया कि सत्संग से जीवन में सहनशीलता व कर्मों में पावनता आती हैं , ज्ञान के अनुसार हमारे कर्म बन जाए तो हमारा जीवन भी सुन्दर बन जाएगा। पुराणों में बताया गया है हमारा जीवन खुशबू की तरह महकेगा जब हमारे बोली-भाषा में प्रेम होगा व हमारे व्यवहार में नम्रता होगी और हम चरित्र से भटकेंगे नहीं तो जीवन बड़ा ही सुन्दर व सरल बन जाएगा।

9 दिसम्बर से आयोजित होने वाले भव्य श्री भूतेश्वर नाथ शिव पुराण के कथा व्यास श्री राधे निकुंज आश्रम के पूज्य श्री नारायण जी महाराज होंगे , गरियाबंद के गाँधी मैदान में कथा का समय दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा , कथा का समापन विशाल भण्डारे के साथ 17 दिसम्बर दिन – रविवार को किया जाएगा , श्री हरि सत्संग मण्डल के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम में भव्यता के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है , शहर में बड़े बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं , गांव गॉंव में बेनर पोस्टर के साथ जनसम्पर्क कर बैठक कर कथा के प्रेमी सज्जनों को सूचना दिया जा रहा , कार्यक्रम के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए श्री हरि सत्संग मण्डल के सदस्यों ने बताया कि दिनाँक 9 दिसम्बर शनिवार को नगर के गाँधी मैदान से पारम्परिक राऊत नाचा के साथ भव्य कलश यात्रा गौरव पथ – भूतेश्वरनाथ चौक , तिरंगा चौक – छुरा रोड होकर सुभाष चौक से शीतला मंदिर पहुँचेगी , वहाँ से मंगल हटरी , श्री दुर्गा मन्दिर होकर सन्तोषी पारा से शारदा चौक होकर वापस गाँधी मैदान पहुंचेगी , व्यास पीठ वाले श्री नारायण जी महाराज बैंड बाजा के पीछे आकर्षक रथ में सवार रहेंगे , साथ मे श्री शिव – पार्वती का जीवन्त झाँकी रहेगा , 9 दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा में प्रथम दिन सिर्फ कलश यात्रा नगर भ्रमण रहेगा , द्वितीय दिवस चंचुला और श्री शिव महापुराण का परिचय रहेगा , कथा में तीसरे दिन शिव लिंग की उत्पपत्ति तथा शिव लिंग के प्रकार की व्याख्या किया जाएगा । कामदेव आख्यान , दक्ष को दण्ड पार्वती जन्मोत्सव की कथा चौथे दिन बताया जाएगा , कथा के पांचवे दिन गणेश जन्म , रुद्राक्ष प्रकरण , गणेश विवाह का उत्सव रहेगा , पंचम दिवस जालंधर आख्यान और शिव जी के पँच स्वरूप की कथा रहेगा , छठवें दिन द्वादस ज्योतिर्लिंग की कथा के साथ निरूपण की भी कथा रहेगा , आखिरी दिन 17 दिसम्बर रविवार को विशाल भण्डारे के साथ कथा का समापन किया जाएगा ,
आयोजन को सफल बनाने में नगर के केशव साहू , त्रिलोक सिन्हा , दशरथ सिन्हा , कल्याण चन्द्राकर , शंकर लाल पाल , केशर निर्मलकर , नंदरेश गुप्ता , मनोज खरे , हरीश भाई ठक्कर , विकास पारख , जी आर लोधी , शिव प्रासाद वर्मा , विजय साहू , दौव्वा राम कुम्भकार , शिवदयाल साहू , तरुण यादव सहित अन्य समाज सेवी जुटे हुए हैं

scroll to top