रायपुर। छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी ने छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरविन्द मिश्र ने छत्तीसगढ़ी भाषा के उत्थान के लिए पुराने महापुरुष प्यारेलाल ठाकुर,हरि ठाकुर, सुंदरलाल शर्मा के अनुकरण के लिए कहा। संस्था के प्रमुख जागेश्वर ने राजभाषा बनाए जाने की अनेक उपाय बताया। विशिष्ट अतिथि रामेश्वर शर्मा ने छत्तीसगढ़ी बाल साहित्य से उत्थान की बात कही।
रंगकर्मी शिक्षिका ममता आहार ने खेल-खेल में बच्चों को भाषा और संस्कृति के ज्ञान देने के बारे मे विस्तार से बताया। लिलेश साहू, लोकेश साहू ने भी अपना प्रभावशाली मत व्यक्त किया इस अवसर पर सउखनवर जी,काविश जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। अनेक छत्तीसगढ़ी भाषा प्रेमियों ने शिरकत किया।