#प्रदेश

जंगल में नक्सलियों ने किया IED बम प्लांट, डिफ्यूज करने के दौरान जवान घायल

Advertisement Carousel

 



कांकेर। नक्सली एरिया सर्चिंग पर निकली DRG व BSF की संयुक्त टीम ने कोयलीबेड़ा क्षेत्र के पानीदोबीर जंगल क्षेत्र से पाइप आईईडी बम बरामद किया. बीडीएस टीम की सहायता से आईईडी को जंगल में ही नष्ट किया गया. इस दौरान एक जवान घायल हो गया.

आईईडी बम को डिफ्यूज करते वक्त आईईडी में लगा स्प्रिंटल जवान के कान के पास लगा. इससे जवान जानकीराम दुग्गा घायल हो गया. पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि जवान को मामूली चोट आई है. जवान पूरी तरह सुरक्षित है.