Close

नहीं थम रही ओडिशा से धान की तस्करी, 25 क्विंटल धान का पिकअप वाहन जब्त

Advertisement Carousel

जशपुर। छत्तीसगढ़ में पड़ोसी राज्य ओडिशा से धान की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा. तस्कर पिकअप वाहन में भरकर धान को छत्तीसगढ़ में खपा रहे हैं. खाद्य अधिकारी ने ओडिशा से सटे सीमावर्ती गांव तपकरा के समडमा गांव में धान से भरा पिकअप जब्त किया है. पूरा मामला तपकरा थाना क्षेत्र का है.



25 क्विंटल धान का पिकअप वाहन में अवैध परिवहन कर बिचौलिए छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी की थी. इसकी सूचना पर खाद्य अधिकारी ने धान से भरा वाहन जब्त कर तपकरा पुलिस के सुपुर्द किया.चेकिंग के दौरान ओडिशा से वाहन का छत्तीसगढ़ में प्रवेश को लेकर सीमा पर तैनात पुलिस पर सवाल उठने लगा है.

scroll to top