#प्रदेश

राजधानी के लोधीपारा बाजार में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, लाखों का सामान जलकर खाक

Advertisement Carousel

रायपुर। राजधानी के लोधीपारा स्थित बाजार के कई दुकानों में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया है. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दे दी गई है. इस घटना में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है. जानकारी के मुताबिक लोधी पारा स्थित बाजार समृद्वि में स्थित सब्जी दुकान में अचानक आग लग गई. धीरे-धीरे आग की लपटे बढ़ने लगी और अन्य दुकानों तक फैल गई. दुकानों में रखा समान ब्लास्ट होने लगा. वहीं मौके पर पहुंचे लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की. जिसमें सफलता नहीं मिलने के बाद फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई. जिसके बाद दमकल की पहुंची टीम ने आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.