Close

दो बाइक की आपसी टक्कर में दो की दर्दनाक मौत, अन्य दो की हालत गंभीर

Advertisement Carousel

गरियाबंद। छुरा के ग्राम बोईरडीह में नाला के पास दो मोटरसाइकिल की आमने सामने से हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोगों को गंभीर हालत में तत्काल छुरा अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें रायपुर भेज दिया गया है।बता दें कि बाइक से बोईरडीह नाला के पास पहुंचा था और वहीं सामने से आ रही बाइक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि दोनों की मोटरसाइकिलें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।



वहीं मृतकों की पहचान कृष्ण कुमार साहू उम्र 23 वर्ष ग्राम बीजापाल एवं आत्माराम ध्रुव उम्र 26 वर्ष ग्राम कोड़ामाल अन्य घायलों में परदेशी यादव ग्राम कनसिंघी , धनेश्वर यादव ग्राम कोड़ामाल निवासी है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों मोटर साइकिल में दो-दो लोग सवारी थे। हादसे के बाद तत्काल 108 को संपर्क किए लेकिन उनके आने में 2 घंटो तक इंतज़ार करना पड़ा। एक्सीडेंट की आवाज इतनी जबरदस्त थी कि आसपास के गांव के लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई। जिसेक बाद मामले में छुरा पुलिस मौके पर पहुंच विवेचना जारी रखते हुए अपराध कायम कर लिया है।

 

scroll to top