#प्रदेश

नक्सलियों ने प्लांट किया था आईईडी , ब्लास्ट होने से एक जवान हुआ शहीद

Advertisement Carousel

पखांजूर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों नक्सलियों का उत्पात गया है। आज आईईडी ब्लास्ट में एक जवान के शहीद होने की खबर ने छत्तीसगढ़ को हिला कर रख दिया है।बताया जा रहा है कि जवान बीएसएफ के 47वीं बटालियन में तैनात था। जवान का नाम खिलेश्वर राय बताया जा रहा है।



जानकारी के अनुसार, महला के जंगल में आईईडी ब्लास्ट हुआ है। जब जवान सर्चिंग में निकले थे, तभी आईईडी ब्लास्ट हुआ। वहीं, जवान को जब सिविल अस्पताल पखांजुर ले जाया जा रहा था तभी उसने दम तोड दिया।